आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 मार्च 2022 : डेहरी ऑन सोन । अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के तत्वाधान में संत मंत का 110 वां अखिल भारतीय महा अधिवेशन जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित कटार सोन नदी के तट पर 12 ,13 व 14 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महा अधिवेशन के स्वागत समिति के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने बताया कि संतमत का मानना है कि अगर लोग सदाचारी होंगे तो अनैतिक कर्मों में कमी आएगी। जिससे सामाजिक शांति संभव है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को सुबह महा शोभा यात्रा द्वारा कार्यक्रम का आरंभ होगा। सत्संग का कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा प्रातः कालीन सत्र सुबह 5:00 बजे भजन कीर्तन ग्रंथ पाठ प्रवचन आरती होगी। अपराहनकालीन सत्र में 2:00 बजे से भजन कीर्तन ग्रंथ पाठ व प्रवचन शाम 6:00 बजे तक चलेगा उन्होंने बताया कि इस महा ज्ञान यज्ञ में संतों के पूज्य आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज एवं अन्य संत महात्माओं का पदार्पण होने जा रहा है ।इस मौके पर समिति के संत शर्मा ,भोला प्रसाद बिहारी केसरी ,गौतम पंडित, भिखारी राम, संतोष कुमार, राजू प्रसाद, श्रवण कुमार अटल, वेद प्रकाश जी, संजय कुमार भाजपा नगर अध्यक्ष, अर्जुन केसरी व चंदन शर्मा, महासभा के पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव, दिव्य प्रकाश आदि उपस्थित थे।
