रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : संझोली : जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड संझोली को पूर्णतः टीकाकरण से अच्छादित करने हेतु प्रखंड सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, सिविल सर्जन रोहतास, जिला शिक्षा पदाधिकारी, DPM स्वास्थ्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, DPM जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी सांझौली, CDPO, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सांझौली एवं जन प्रतिनिधि – प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया समीलित हुए।
जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दल का निर्माण करने हेतु आदेश दिया गया। उक्त दल में सभी सरकारी कर्मी एवं जन प्रतिनिधि समिलित होंगे, एवं अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर सभी योग्य व्यक्ति को टीका दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
