नये नौ मरीज के साथ जिले में अब संक्रमितों की संख्या पहुंची 30 के पार
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : सासाराम : कोरोना अब कहर बरपाने लगा है. जिससे अब लोग लगातार संक्रमण के शिकार होने लगे है. जिससे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित जिले के लोग भी सहमें हुए है. इन दिनों कोरोना की रफ्तार व संक्रमितों की संख्या में अचानक उछाल आया है. बीते माह दिसम्बर में एका-दूका या शून्य ही मामलें सामने आ रहे थे. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से कोरोना धीरे धीरे अपनी रफ्तार तेज कर दी है. जिससे अब लोग लगातार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे है. विभाग द्वारा जारी कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला. इस दिन जिले के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिससे अब जिले में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गयी है
