रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : सासाराम। जिले में बीते कई दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही थी। वहीं अचानक गुरुवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकडों में उछाल देखने को मिला। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जो जिले के लिए एक शुभ संकेत है।

आज तकरीबन 145 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए। जिससे जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 1503 तक आ पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ आज 124 नए संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 109 रोहतास जिले एवं शेष 15 अन्य जिलों से है। इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी 72 यात्रियों की कोविड जांच की गई। जिनमें से कोई भी यात्री पॉजिटिव नहीं पाए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 1333 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं तथा जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में 75 एवं डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में 95 मरीज इलाजरत हैं। वहीं इन सबसे अलग प्रतिदिन हो रही दो चार लोगों की मौत जिला प्रशासन एवं आम लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

जिले में गुरुवार को भी पांच कोरोनावायरस मरीजों के मौत की पुष्टि हुई। जिससे जिले में मौत का आंकड़ा दो सौ के पास चला गया। महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है। जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। साथ हीं जिले वासियों को भी कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग कर सतर्कता बरतनी चाहिए। जिससे जल्द से जल्द इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network