रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । नोखा थाना पुलिस में सासाराम के श्रृंगार व्यवसाई कुतुबुद्दीन अंसारी लूट कांड में दो अपराधियों को लूटे गए रुपए वह हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी आशीष भारती के अनुसार गत 21 फरवरी को श्रृंगार व्यवसाई को नोखा से तगादा कर सासाराम लौटने के क्रम में थाना क्षेत्र के जख्मी पुल के समीप मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 30 40 हजार रुपए तथा एक मोबाइल लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने तकनीकी आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधी विसर्जन पासवान उर्फ राहुल उर्फ राधा ग्राम कदवा थाना नोखा तथा अमन कुमार ग्राम तुर्की थाना अगरेर को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना दोष स्वीकार करते हुए कांड में संलिप्त अन्य सहयोगी का नाम बताया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त विसर्जन पासवान के पास से लूटा गया सत्रह सौ रुपया एक मोबाइल तथा उसके घर से दो देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा छह खोखा बरामद किया गया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 24 जेड 4658 भी बरामद किया गया है। जबकि अमन कुमार के पास से पुलिस ने लूटा गया ₹3000 तथा एक मोबाइल बरामद किया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।

