रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। श्री राममंदिर निर्माण निधि समपर्ण अभियान के तहत नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सह सासाराम विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रहे रामेश्वर चौरसिया ने 51,000 एकावन हज़ार रुपये सहयोग राशि दिया है। वहीं रेलवे कर्मचारी मनोज गुप्ता ने भी दस हज़ार रुपये सहयोग देकर अपनी श्रद्धा जाहिर की। इस दौरान रामेश्वर चौरसिया ने रोहतास जिलेवासियों से अपील किया किया कि श्रीरामलला के मंदिर निर्माण धन संग्रह का अभियान 27 फरवरी तक चलेगा जो लोग मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहते है वे इस तिथि के अंदर अपने मुहल्ले व गाँवो में आर एस एस , विश्व हिन्दू परिषद , भाजपा के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर यश के भागीदार बने। मौके पर नगर भाजपा के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अरुण कायस्कार, सुजीत कुमार, जमुना सिंह, गिरिजेश जी, श्री कांत , संजय वैश्य, क्रांति रंजन , नारायण , सरदार दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

