रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : आज दिनांक 15.01.2021 दिन शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के तहत रोहतास जिला के सासाराम के हनुमानगढ़ी(मानस मंदिर)में उदघाटन समारोह आयोजित किया गया!! अभियान की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर एवं भगवान श्री राम के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया!!

कार्यक्रम का उदघाटन आर एस एस के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख एवं इस अभियान के पालक श्री मनोज कुमार जी, इस अभियान के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर श्री विजय कुमार सिंह जी, महर्षि अंजनेश जी महाराज, स्वामी रंगनाथाचार्य जी जीयर स्वामी जी महाराज, साध्वी लक्ष्मी माता जी, श्री राजू वर्मा जी, श्री रविंद्र पांडे जी, श्री विजय तुलस्यान जी, श्री संतोष पटेल जी, श्री गिरिजेश जी, सरदार सुचित सिंह पप्पू जी, श्री संजीव चौबे जी ने संयुक्त ने रूप से किया!!

कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने श्री राम मंदिर के संक्षिप्त इतिहास को सभी के मध्य रखा और अपने संबोधन के माध्यम से कार्यक्रम में आए सभी राम भक्त सेवकों एवं समस्त क्षेत्रवासियों से भरपूर ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तन, मन एवं धन से लगने के लिए आह्वान किया!! महर्षि अंजनेश जी महाराज ने 5100 रुपए की राशि एवं अन्य सभी संतो ने भी श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र में अपना समर्पण निधि समर्पित किया और अपने हाथ से समर्पण निधि का रसीद काटकर इस अभियान की शुरुआत किये !!

कार्यक्रम में श्री गोपी जी, श्री गंगेश्वर तिवारी जी, श्री राम इकबाल सिंह जी, लक्ष्मीकांत जी, सरदार नंदलाल सिंह नंदू जी, सरदार सूचित सिंह पप्पू जी, श्री सोनू सिन्हा जी, श्री के के सिंह जी, श्री राघवेंद्र सिंह राठौर जी, श्री राजू शर्मा जी, श्री अरुण काँस्यकार जी, श्री सुरेंद्र कुमार, श्री राजू सोनी जी, श्री कमलेश सिंह जी, श्री अशोक पाठक जी, श्री भरत सिंह जी, श्री हीरा जी, श्री विनीत राय, श्री राजेश्वर चौरसिया, बंटी सिंह जी, जन्मेजय सिंह, प्रियांशु सिंह,,रवि देवा, संजय वैश्य, संतोष केसरी, सुशील जी, वीरेंद्र चौरसिया, अखिलेश सिंह, गुंजन सिंह, संतोष केसरी, प्रिंस राज, विशाल कुमार, जितेंद्र मेहता, आकाश कुमार, अरुण कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, करण मौर्या, शिवम तिवारी, बजरंगी जी, मनोज केसरी, विवेक गुप्ता, अमन कुमार, सूरज मेहता, अंकित पांडे, सरदार कर्मवीर सिंह, सरदार अमित सिंह, आरती केसरी, ललिता कुशवाहा, रीना केसरी सहित अनेकों रामभक्त उपस्थित थे!! जिन राम भक्तों का नाम इस पोस्ट में छूटा होगा तो क्षमा करेंगे क्योंकि यह राम का काम है और राम के काम में हनुमान बनकर काम करना है क्योंकि श्री हनुमान जी अपने काम के लिए जाने जाते हैं!!
