रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : बारह पत्थर स्थिति सार्वजनिक अतिथि भवन में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण विधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हुआ। मौके पर सैंकड़ों राम भक्त उपस्थित होकर महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम तथा हनुमान चालीसा का वादन किया। उपस्थित सभी लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर प्रांत प्रचारक राणा प्रताप जी ने कहा कि, भगवान राम जन जन के हैं। जिस प्रकार त्रेता युग में केवट, शबरी, निषाद, जटायु और सुग्रीव को गले लगाया। संपूर्ण समाज को एकजुट किया। इससे साफ जाहिर होता है कि, भगवान राम जितने निरीह के थे, उतने ही समर्थवान के भी। प्रारंभ से ही भगवान राम के मंदिर के लिए संपूर्ण समाज संघर्ष करता रहा है। जब बनने की शुभ घड़ी आई तब भी, संपूर्ण समाज भगवान राम का भव्य मंदिर बने, इसके लिए योगदान करने का संकल्प लिया है। राम मंदिर बनाने को लेकर निधि कोष के लिए राम भक्त घर-घर जाकर धन संग्रह करेंगे। पूज्य साध्वी लक्ष्मी माता ने श्री राम जन्म भूमि के लिए सतत संघर्ष का वर्णन करते हुए, राम भक्तों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय खंड संघ संचालक श्रीमान अशोक सरावगी एवं जिला कार्यवाह संजीव कुमार ने किया। श्रीमान् अशोक सरावगी ने एक लाख एक हजार निधि समर्पण कर कार्य शुभारंभ किया। उक्त मौके पर उमेश कुमार सह प्रांत प्रचारक ,सुरेन्द्र कुमार विभाग प्रचारक, जिला संयोजक गोपी कुमार, संतोष, रिषिराज ,अजय कुमार, अर्जुन, दीपक दास, चंदन गुप्ता, रणधीर कुमार, नीरज कुमार, विकाश कुमार,यश उपध्याय, भोला चौहान, मनीष कुमार, साकेत कुमार,अमित कुमार, विकाश पहलवान, जीत हिन्दू, मुकेश कुमार,आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network