- अमृत महोत्सव युवकों को प्रशिक्षण ले रोजगार का अवसर मिलेगा
- बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए नई राह
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड के श्रीखिंडा पंचायत के सरियाव में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मोबलाइजेशन कैम्प का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुखिया कलावती देवी, बीपीएम आबिद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीएमसी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही बीपीएम ने यह भी कहा कि जीविका की दीदियों द्वारा जनहित में संचालित सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि सरकारी योजना का लाभ निचले पायदान पर खड़े लोगों तक शत प्रतिशत पहुंच सके। वहीं मुखिया कलावती देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण लेकर रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए एक नई राह भी खुलेगी। मौके पर अनुपम सिंह, पिंटू कुमार, धर्मराज कुमार , जिला कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रदुमन तिवारी अनिता कुमारी के अलावा जीविका समूह की दीदियां सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
