रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पंचायत के वार्ड नम्बर ग्यारह में सीएससी का ले आउट कर कार्य प्रारंभ करने की अनुमति दी गई जेई अनिता कुमारी ने बताया कि सरकार की योजना स्वच्छ पंचायत मेरा गाँव के तहत सार्वजनिक शौचालय सभी पंचायतो में बनना है शुक्रवार को तिलोखर में भी अनुमति दी गई इस मौके पर ग्रामसेवक ददन राम जिला संसाधन सेवी रविन्द्र राणा वार्ड सदस्य सन्तोष राम प्रखंड समन्वयक सत्यजीत कुमार दयाशंकर कुमार जितेंद्र पांडेय आदि थे।
