रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। बाजार समिति बाइपास में पावर ग्रिड पुसौली द्वारा जनहित में निर्मित शौचालय का उद्घाटन नहीं होने से लोगो में काफी रोस खुल कर सामने आ गया कई महिला पुरुष शौचालय के समीप जाकर ताला तोड़ने का प्रयास किया गया किन्तु संवेदक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ आक्रोशित लोग नगर पंचायत पहुच गए जहाँ ग्रामीणों को बताया गया की यह शौचालय नगर पंचायत की नहीं है पुसौली पावर ग्रिड नगर पंचायत को कब हैण्ड ओभर करेगा इसके लिए नगर पंचायत द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है तब जाकर लोग शांत हुए इस मोहल्ले के स्थानीय निवासी रमेश पासवान ,उमेश राम,बिनोद कुमार ,ने कहाँ की इस मोहल्ले में कोई शौचालय नहीं है जिसके कारण लोगो को खुले शौच में जाना पड़ता है इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी रोहतास पुसौली ग्रिड के वरीय अधिकारी के पास पत्र भेज कर निर्मित शौचालय आम लोग के लिए शीघ्र सौपे जाने की मांग की है इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पुसौली पावर ग्रिड के अधिकारी सुमित कुमार ने कहाँ की बहुत जल्द शौचालय आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा जबकि इसी बिभाग के जेएई अनूप कुमार ने कहाँ की शौचालय की जाँच करने के बाद नगर पंचायत नोखा को सौप दिया जायेगा|

