रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 नवम्बर 2021 : सासाराम : सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आरपीएफ डीडीयू के सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी सासाराम के निर्देश पर आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ कुदरा श्री एस के दुबे व श्री भुनेश्वर राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 03694 डीडीयू-गया पैसेंजर के कुदरा आगमन पर उक्त ट्रैन के मध्य कोच से उसमें शौचालय के बेसिन में लावारिस हाल में पड़े हुए लगभग 2 माह के बच्ची को एक यात्रारत महिला श्रीमती दुर्गा पत्नी श्री जितेंद्र सिंह, निवासी- भदौला, मोहनिया, जिला-कैमूर जो उक्त गाड़ी में ही यात्रा कर रहीं थी,के सहयोग से सुरक्षित कुदरा स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ द्वारा इसकी सूचना चाइल्डलाइन भभुआ को दी गई है। बाद चाइल्ड लाइन भभुआ के टीम मेंबर द्वारा कुदरा स्टेशन पहुँचने उपरांत उक्त बच्ची को स्टेशन मास्टर व अन्य की उपस्थिति में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
