रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के पीपीएस स्कूल के निदेशक स्वर्गीय निर्भय तिवारी के अकस्मात मृत्यु हो जाने के कारण सृष्टि सेकेंडरी स्कूल गोडारी के परिसर में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा के दौरान उक्त प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान के संचालकों द्वारा उनके मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई । साथ ही साथ उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की गई । मौके पर संग्राम कांत, मेहताब आलम, एपीएस स्कूल बुढ़वल के निदेशक अविनाश सिंह , राजीव रंजन दुबे , करुणेश कुमार , आदित्य राज , संग्राम कांत , दीपक , संजय कुमार , अशोक कुमार , नागेंद्र सिंह , अमित कुमार , आनंद , विजय , दीपक , विकास , नितेश , अरुण राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
