रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के इटिम्हा गांव में इटिम्हा-सकला मुख्य पथ पर एक कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से सोमवार की रात में भीषण आग लग गई । जिसमें कपड़ा दुकान में रखा गया चार लाख रुपये की संपति जल कर राख हो गई । उक्त घटना इटिम्हा के कपड़ा दुकान अमन ड्रेसेज में हुई है ।दुकान संचालक गोपाल सिंह ने बताया कि दुकान में साड़ी, फ्रॉक, जीन्स सर्ट समेत सभी 4 लाख के कपड़े जल कर राख हो गए हैं ।बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम के समय दुकान बंद कर के घर जा चुके थे कि मध्य रात्रि में दुकान में आग लग गई । जिसकी सूचना बगल के दुकानदार ने दिया ।
सूचना पाकर पहुंचने पर धु – धु कर दुकान और उसमें रखे कपड़े जल रहे थे । आग को आस पास के लोगों ने चापाकल के पानी से बुझाया । लेकिन आग इतनी भयावह थी कि काबू में आते आते सारे कपड़े जल कर राख हो गए । भुगतभोगी दुकानदार के समक्ष उसके औऱ उसके स्वजनों के जीविका चलाने का एक मात्र साधन उक्त दुकान के जलने से भोजन को लाले पड़ गए हैं एवं आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है । भुगतभोगी ने चार लाख की क्षति का अनुमान लगाया है । आग लगने का कारण ग्रामीणों ने बिजली की शार्ट सर्किट बताया ।वही आग बुझाने के क्रम में दुकानदार भी आग से झुलस गया है जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया है । जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है ।
