/f;;;Fu s'/f ub}{ pkk|wfgdGqL kf]v/]n sf7df8f}F, * h]7 M g]kfnsf] klZrdL ;Ldfdf ef/tLo cltqmd0fsf ;Gbe{df /f;;;Fu s'/f ub}{ pkk|wfgdGqL Pj+ /IffdGqL O{Zj/ kf]v/]n . t:jL/ M k|bLk/fh jGt÷/f;;

नेपाल के उपप्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल ने पत्रकारों को कही उक्त बातें।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : जोगबनी : तकरीबन एक वर्ष के बाद भारत से लगी नेपाल की सभी सीमा नाका से पूर्व की तरह आम लोग अपने निजी सवारी साधन से आवत जावत कर सकते है उक्त बातें की संकेत बुधवार की संध्या होटल पर्यटन ब्यवसाई संघ के द्वारा ज्ञापन सौपने के बाद कही है उप प्रधानमंत्री पोखरेल ने पत्रकारों को बताया कि सीमा खोलने के बिषय में पहले से ही सकारात्मक है गुरुवार को ‘सिसिएमसी’ (केन्द्रिय कोभिड–19 ब्यवस्थापन केन्द्र)के बैठके में इस विषय में निर्णय करने की बात कही है ।होटल ब्यवसाई के द्वारा ज्ञापनपत्र दिए जाने के बाद मन्त्री पोखरेल ने कहा कि ‘कोरोना संक्रमण के दौरान बाध्यत्मक रूप से सीमा को बन्द किया गया था। अब अवस्था समान्यतर्फ उन्मुख है नयाँ प्रोटोकल जारी होगा सीमा खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network