डेहरी ऑन सोन : भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 21 से 22 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को कार्यालय में बैठक किया तथा शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी 13 पंचायतों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी जहां दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्राई साइकिल वैशाखी माइक्रो ईयर संहिता में उपकरण वितरित किए जाएंगे । जिसे प्राप्त कर दिव्यांग जान सहायक बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि 21 एवक 22 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा शामिल रहेंगे।
