विधायक व समाजसेवियों ने की शिरकत
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2021 : करगहर रोहतास– शिवन गांव में शनिवार की रात समाजसेवी राकेश मिश्रा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया.जिसका उद्घाटन दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल करगहर विधायक संतोष मिश्र व वरिष्ठ जदयू नेता आलोक सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर विधायक विजय मंडल ने कहा कि होली आपसी भाईचारा व समाजिक सौहार्द का पर्व है.उन्होंने कहा कि होली गायन एक कला है.इससे समाज में संदेह जाता है. गीतों के माध्यम से हम समाज में जागरुकता पैदा कर लोगों को समाजिक कुरीतियों से छुटकारा दिला सकते है.विधायक संतोष मिश्र ने कहा कि होली समाजिक सद्भाव का संदेश देता है.होली के दिन सभी जाति व धर्म के लोग एक ही रंग में रंग जाते है यही होली की सबसे खास महता है.उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर गाये जाने वाले होली गीत हमारी संस्कृति है.इसके गरिमा को बचा कर रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है.पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ जदयू नेता आलोक सिंह ने होली की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली समाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा का प्रतिक है.इस दिन हम सभी को आपसी मतभेदों को भुलाकर एक होना चाहिए.उन्होंने कहा कि होली पर्व का सच्चा अर्थ ही आपसी मतभेद को भुला कर एक हो जाना है.उन्होंने होली मिलन समारोह में फांग गाने आये कलाकारों से भी उसी तरह की गीत गायन करने की अपील की जिससे आपसी भाईचारे को बढावा मिले तथा सदियों पुरानी संस्कृति को कायम रखने में मजबूती प्रदान करें.समारोह में यूपी बलिया से चल कर आये ब्यास योगेंद्र वर्मा व आरा बिहार के श्यामजी बबुआ के बीच शानदार मुकाबला हुआ.दोनों ब्यासों ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओ को झुमने पर मजबूर कर दिया.आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी आगत अतिथियों को अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया।


