आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसंबर 2021 : नोखा। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय श्रीखिंडा के प्रांगण में महान विभूति शिक्षाविद बी.एस. कॉलेज दानापुर के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय प्रोफ़ेसर रामचंद्र मिश्र ‘मधुप’ के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री रामबली सिंह एवं संचालन बीआरपी श्री आशुतोष मिश्र ने किया इस अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री चंद्रभूषण मिश्र ने उनकी जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। शिक्षक परितोष कुमार ने कहा कि प्रोफ़ेसर ‘मधुप’ एक व्यक्ति ही नहीं विचार थे एवं उनके द्वारा स्थापित भारती नवयुवक पुस्तकालय श्रीखिंडा एक अमूल्य धरोहर है। बीआरपी आशुतोष मिश्र ने प्रोफ़ेसर मधुप को नमन करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन समाज के कल्याण में बिता, शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सोच दूरगामी थी, कहा करते थे कि विकास का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है। श्रीखिंडा पंचायत के न्यायमित्र श्री सुबोध मित्र ने शिक्षा के महान स्तंभ श्री मधुप के योगदान पर एवं शिक्षा के प्रति उनकी हर संकल्पित लगाव के बारे में बताया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर मिथिलेश सिंह, ललन सिंह, सुवासिनी सिंह,सरिता कुमारी,शलवा प्रवीण, गीतांजलि मिश्रा मंसा कुमारी एवं बहुत संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
