रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : बिक्रमगंज । कोरोना महामारी में हुए बच्चों की पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए तीन माह में पिछले सत्र की पढ़ाई को पूरा कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया कैच अप कोर्स के लिए प्रखंड के सभी शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज ,मध्य विद्यालय बसगीतिया,सार्वजनिक मध्य विद्यालय धारुपुर,मध्य विद्यालय दुर्गाडीह, मध्य विद्यालय कस्तर सहित प्रखंड के सभी दसों संकुल में एक साथ किया गया । संकुल कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण का शुभारंभ समन्वयक आशीष कुमार पाठक संरक्षक विद्यासागर गुप्ता , प्रशिक्षक आनद प्रकाश,सचिन मनोहर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । सभी संकुल से दो – दो शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित कर संकुल स्तर पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है यहां से प्रशिक्षित होकर शिक्षक 1 अप्रैल से अपने विद्यालयों पर बच्चों को पिछले सत्र के पाठ्यक्रम को पढ़ाने का कार्य करेंगे । बसगीतिया समन्वयक नीरज राय ने कहा कि 60 दिन के कार्य दिवस में बच्चों के कोर्स को पढ़ाने के लिए हमें अधिगम प्रतिफल पर बल देना है एवं कोर्स को छोटा करते हुए बच्चों के एक सत्र के पाठ्यक्रम को पूरा करना है । समन्वयक आशीष कुमार पाठक,अभय सिंह,राहुल देव,मनोज कुमार सिंह,शम्भू शरण सुरेश,अतहर खान,विजय कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह, यूसूफ खान ने इस पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यालय पर बच्चों को बेहतर ढंग से पठन पाठन सम्पन्न कराने का कार्य करेंगे । हम सभी समन्वयक सदैव उनके अनुसमर्थन में उनके साथ सहयोग में खड़े रहेंगे ।


