रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : नोखा। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई है। इसके बावजूद मुख्य बाजार नोखा में सामान्य दिनों से भी ज्यादा लोगों की भीड़ देखी जा रही है। लॉकडाउन अवधि के दौरान सुबह 06 से 10 बजे तक दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान नोखा बाजार में लोगों की काफी भीड़ होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि आस पड़ोस के लोग अपने-अपने संसाधनों से दवा खरीदने के बहाने चाय व पान गुटके की दुकानों पर पहुंचकर पुराने दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या को शुरू कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण क्षेत्र में लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं और लोगों की मौतें भी हो रही हैं। इसके बावजूद लोगों में ना तो संक्रमण का भय है और ना ही स्थानीय शासन व प्रशासन का लोगों में भी देखा जा रहा है। नोखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कमोबेश सभी गांवों में कहीं 25, तो कहीं 50 से भी अधिक की संख्या में युवा व बुजुर्ग व्यक्ति साधारण बुखार, टाइफाइड, सूखी खांसी इत्यादि बीमारी से पीड़ित हैं। जो अपने-अपने घरों में रहकर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करा रहे हैं। जब के नोखा पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्रों में गश्ती कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने का प्रयास किया जाता है। लोगों में प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है। इसी कारण बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है।

