आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2022 : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में मंगलवार से रोहतास पुलिस द्वारा निशुल्क शारीरिक दक्षता शिविर का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस दक्षता शिविर में पुलिस प्रशिक्षु सिपाहियों के अलावा आम जनता भी पंजीयन कराकर निशुल्क प्रशिक्षण ले सकती है जो इन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन 5 महिलाओं सहित 35 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर प्रशिक्षण आरंभ किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण लगातार चलता रहेगा। इस शिविर में अभ्यर्थियों को दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट फेंकन, ऊंची कूद आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण हवलदार शांति तिग्गा, सिपाही राणा प्रताप, नगीना कुमार, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार नंदकिशोर राम, सिपाही धर्मेंद्र ठाकुर, बीएमपी-2 के हवलदार कौशल कुमार, मंटू सिंह, सुनील कुमार सिंह तथा सिपाही दिनेश कुमार द्वारा दिया जा रहा है इस मौके पर सरजेंट मेजर रमाकांत प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
