रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । मुस्लिम समुदाय के नव वर्ष का त्योहार मोहर्रम डेहरी अनुमंडल व इसके आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने करोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज अता की तथा आपस में नव हिजरी संवत की बधाई दी ।धर्मावलंबियों ने अपने अपने मोहल्लों के चौक चौराहों पर कुछ देर के लिए ढोल मजीरे बजाकर इमाम हुसैन को याद किया। शिवगंज निवासी अख्तर हुसैन ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार इमाम हुसैन की शहादत के शोक में मनाया जाता है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए धर्मावलंबियों ने शहर में ताजिया नहीं निकाला। इस अवसर पर प्रशासन भी मुस्तैद था एसडीपीओ विनोद रावत, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजीत कुमार सिंह, अनुमंडल अधिकारी समीर सौरभ दल बल के साथ क्षेत्र में गश्ती करते दिखे। इस प्रकार त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।