
सासाराम उपजोन की बैठक :- शांतिकुँज हरिद्वार द्वारा निर्धारित “आपके द्वार – पहुँचा हरिद्वार” के कार्यक्रम को संपन्न करने संबंधी चर्चा करने के लिए, गायत्री शक्तिपीठ सासाराम के प्रांगण में आज दिनांक 03.01.2021. (रविवार) को सासाराम उपजोन के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सासाराम उपजोन के उपजोन समन्वयक श्री नीरज कुमार सिंह, गया उपजोन के उपजोन समन्वयक श्री संतोष कुमार संगम, सासाराम उपजोन के उपजोन प्रतिनिधि डा. दिनेश शर्मा, शांतिकुँज प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्रनाथ पटेल जी के संयुक्त नेतृत्व में हुई। इस बैठक में अनेको कार्यकर्ताओ ने भाग ले कर बैठक को सफल बनाया।
