रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । बघैला थाना क्षेत्र के कर्मा गाँव में बुधवार को आसाम रायफल के शहीद जवान श्रीनिवास सिंह का शव पहुचते ही गाँव में गमगीन माहौल हो गया तिन दिन पूर्व असम रायफल्स में ड्यूटी पर तैनात सेना नायक श्रीनिवास सिंह की हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था जिनका पार्थिव शारीर तिरंगे में लिपटे हुए सेना के ताबूत में लाया गया जिसे जवानों ने उनके पैत्रिक गाँव कर्मा में अपने साथी के शव को लेकर पहुचे इसकी सूचना पाते ही शहीद जवान श्रीनिवास सिंह के पार्थिव शारीर दर्शन पाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ने लगी अपने शहीद सपूत की दर्शन पाने के लिए गाँव के आसपास के लोग जुटने लगे गया यूनिट के जवान अपने शहीद सैनिक को सलामी देने के लिए कर्मा गाँव पहुचे यूनिट के हेड कमांडेड राजा बाबु के नेतृत्व में सेना के जवानों ने मातमी धुन बजा कर सलामी दी शहीद सैनिक श्रीनिवास सिंह का शव यात्रा तिरंगे में लिपटे वीर सहीद को सलामी देने के साथ शुरू हुआ चीते पर सुपुर्खाक करते समय उनके जेष्ठ भाई भूलन सिंह ने मुखागनी दी श्रीनिवास सिंह ने 1990 में सेना में भर्ती हुए थे देश भक्ति की जज्बा उनके अन्दर भरी हुई थी देश के प्रति सेवा समर्पण के कारण उनके जीवन के उन्सठावा साल गुजर गया शहीद नायक श्रीनिवास सिंह के पत्नी सावित्री देवी एक मात्र पुत्री रिया कुमारी की रोते रोते बुरा हाल था शव यात्रा के दौरान भारत माता की जय शहीद श्रीनिवास अमर रहे के नारे से गूंज उठा शव यात्रा के दौरान गाँव के आसपास से लोग उमड़ पड़े अपने शहीद सैनिक श्रीनिवास सिंह के मातम से लोग काफी गमगीन दिखे जिसमे बीडीओ रामजी पासवान, सिसिरता पंचायत के मुखियां चितरंजन तिवारी ,बघैला थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ,अंचलाधिकारी किशोर पासवान, नोखा उप प्रमुख संतोष कुमार के आलावा काफी संख्या में मौजूद थे ।

