आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : डेहरी : उत्क्रमित उच्च विद्यालय (उत्तरी) डेहरी के खेल मैदान में शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब चैनपुर भरकुरिया के द्वारा शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मैच का आयोजन किया गया इस मैच में नावाडीह रोहतास एवं सासाराम के बीच में मैच खेला गया टॉस जीतकर नावाडीह ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया प्रथम पाली में सासाराम की टीम ने 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई द्वितीय पाली में नावाडीह की टीम ने 11. 3 ओवर में 79 रन बनाकर 5 विकेट से बहुत बड़ी जीत दर्ज की सासाराम के तरफ से कप्तान पंकज कुमार नावाडीह( रोहतास) टीम के तरफ से शिवम कुमार जी कप्तानी किया मैन ऑफ द मैच शशी कुमार जी को मिला जिन्होंने चार विकेट 24 रन दे कर लिया बेस्ट बॉलर अनिकेत कुमार जिन्होंने 4 विकेट 4 ओवर 10 रन लिए जीते हुए टीम को विजेता ट्रॉफी एवं हारे हुए टीम को उपविजेता को ट्रॉफी दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि खेल ही एक ऐसा जगह है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर चुनकर आते हैं इसमें जाति धर्म और पैसा का कोई स्थान नहीं है आज यही खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर खेलते हुए आगे बढ़कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे अन्य अतिथि बेरकप पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पति मिथिलेश कुमार जी पूर्व मुखिया हरिशंकर प्रसाद सिंह सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सिंह बेरकप पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह डेहरी जिला परिषद (उत्तरी) उम्मीदवार भाई अनिल विश्वास जी, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं सचिव कुमार विनीत जी अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ अंपायरिंग सनोज कुमार सिंह एवं कुमार विनीत जी के द्वारा तथा कमेंट्री अमृतांशु कुमार जी एवं अनिल बिस्वास जी के द्वारा किया गया
