रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को शहीद सैनिक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया । उपेंद्र कुशवाहा भभुआ से दिनारा होते प्रखंड के मैधरा गांव में गए और पिछले दिनों कुपवाड़ा में शहीद सैनिक धर्मेंद्र कुमार सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया । पूर्व मंत्री ने कहा कि सेना और शहीद सैनिकों के लिए जो कुछ भी किया जाए कम है । उन्होंने शहीद सैनिक के शोक में डूबे परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया और शहीद के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया । इसके बाद में डॉ रवि रंजन के निजी क्लीनिक में पहुंच कर वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया । उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, अनिल सिंह, रिंकू सिंह, सुनील रजक, अशोक पटेल, अरविंद कुशवाहा, चंद्रशेखर कुशवाहा, रजनीश पटेल, अमरेश चौधरी, बसंत चौधरी, उमेश कुशवाहा, सुनिल कुमार सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता व नेता थे।
