रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के पत्रकारों और बुद्धिजिवियों ने प्रेस क्लब, डेहरी के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पत्रकार स्वर्गीय मनोज झा की पत्नी नीलीमा झा से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने शोक संवेदना प्रकट किया। अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पत्रकार स्वर्गीय झा का कोरोना के कारण निधन हो गया था। वे लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय थे। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम करने के साथ ही वो साहित्यकार और कवि के तौर पर भी जाने जाते थे। आदमखोर और जल रहा जनतंत्र जैसी उनकी कविताएं प्रकाशित होने के अलावा उनकी कविता संग्रह एक नई यात्रा पर और तुमने विषपान किया है प्रकाशित हुई थी। इस दौरान पत्रकार जगनारायण पाण्डेय, उपेंद्र मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, राम अवतार चौधरी, विकास चंदन, मंजीत सिंह, समाजसेवी संतोष उपाध्याय और मिथलेश दीपक मौजूद थे।
