रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : सासाराम : शहर के बलिया रोड के समीप सोमवार की रात गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि गोली लगने से शहर के लक्ष्मी नगर निवासी नंद बिहारी सिंह के 24 वर्षीय बेटे राजेश कुमार और पंचशील कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मोहम्मद ताहिर के बेटे रकदल परवेज गोली से जख्मी हो गए हैं घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

