रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन बुधवार को सड़क उतरे गए और कई जगहों पर कार्रवाई भी किया. इस दौरान प्रशासन व पुलिस सक्रिय दिखी. इस दौरान प्रशासन शहर के पोस्टऑफिस चौक के समीप, कलेक्ट्रेट के समक्ष पुरानी जीटी रोड़ के किनारे, रौजा रोड के मुख्य गेट, कचहरी-करगहर मोड़ पर ठेले वालों को हटाया और तकिया ओवरब्रिज के नीचे खाली भूमि पर शिफ्ट किया. इसके बाद सड़क जाम के प्रति सजग हुए प्रशासन व पुलिस ने प्रत्येक ऑटो का निबंधन कराना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही निबंधित किए गए ऑटो का नगर पर्षद के द्वारा रूटचार्ट निर्धारित करते हुए कलर कोडिंग होगी. अर्थात कौन-सा ऑटो किस मार्ग में चलेगी, उसकी अलग से कलर कोडिंग होगी. वहीं रौजा रोड में आए दिन लग रहे जाम की समस्या से निजात के लिए प्रशासन रौजा रोड का वन-वे बना दिया है. अब पोस्टऑफिस चौक से सदर अस्पताल एवं शेरशाह मकबरा की तरफ केवल वाहन का परिचालन होगा. शेरशाह मकबरा की ओर से आने वाले वाहन का परिचालन पर रोक रहेगी. उन्हें प्रभाकर रोड होते हुए पुरानी जीटी रोड पर आनी होगी. इसके अलावा  जाम से निजात के लिए प्रशासन ने परिसदन से शहर के मुख्य पोस्टऑफिस चौक तक डिवाइडर के सभी कटे बंद कर दी. इस दौरान प्रशासन द्वारा सख्त चेतावनी भी दी गयी कि कोई भी वाहन चालक डिवाइडर को पार करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी. साथ ही शहर के मुख्य सड़क चौहारा (पोस्टऑफिस चौक, करगहर मोड़, धर्मशाला) के 100 परिधि में वाहन लगाने पर कार्रवाई होगी. अर्थात मुख्य सड़क परिसदन से धर्मशाला चौक तक किसी प्रकार की वाहन का ठहराव नहीं होगा. ऐसा करने पर संबंधित वाहन मालिक या चालक से जुर्माना वसूला जाऐगा| सदर एसडीओ मनोज कुमार ए एसडीएम रिजवान फिरदौस कुरेशी कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह पूरे दिन सड़क पर दिखे के हालांकि इस पहल से पूरे दिन सड़क जाम नहीं हुआ और लोगों ने प्रशासन के इस कार्य के लिए सराहना की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network