आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 दिसंबर 2021 : सासाराम। उपविकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शेखर आनंद ने शहर में चल रहे ड्रेनेज निर्माण समेत सड़कों की साफ-सफाई का सोमवार की सुबह जायजा लिया। शहर के सबसे व्यस्ततम धर्मशाला रोड सहित अन्य सड़कों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे शहर में ससमय कूड़ा उठाव सुनिश्चित करते हुए चयनित स्थल पर ही कूड़ा डंपिंग करें। उन्होंने ड्रेनेज निर्माण कंपनी वुडको के पदाधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा तथा गंदगी फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनसे नियमानुसार चालान और जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला मोड़, चौखंडी पथ आदि जगहों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने के लिए साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, नोखा नप ईओ राहुल कुमार सहित वुडको के कार्यपालक अभियंता व अन्य उपस्थित रहे।
