रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महदेवा गांव के सोन नदी के किनारे झाड़ी से 4 पेटी माल्टा देसी शराब झारखंड निर्मित प्रत्येक बोतल 200 एमएल तथा लगभग 35 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया है । साथ ही साथ इस मामले में संलिप्त शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के महदेवा निवासी गोविंद चौधरी को शराब बेचते हुए उसके पास से ₹260 भी बरामद किए गए । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है । इस अभियान में जो भी व्यक्ति पकड़े जायेंगे उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कह डाला कि शराबबंदी कानून को लेकर स्थानीय पुलिस कृत संकल्पित है । और उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान शराब माफियाओं के विरुद्ध निरंतर चलते रहेगा ।
