रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव में पुलिस ने छापा मारकर 20 लीटर देशी शराब और चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने अमिताभ बच्चन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमिताभ चौधरी शराब का चोरी छुपे कारोबार कर रहा है। जिसे पुलिस ने उसके आसपास नाकेबंदी कर उसके घर से 20 देशी शराब व चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई हैं।
