आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । नोहटा थाना में पदस्थापित स अ नि दिनेश प्रसाद व चौकीदार सत्येंद्र पासवान एवं संजय राम पर शराब के मामले में अभियुक्त को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में दोषी पाते हुए उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि नोहटा थाना से संबंधित किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक महिला से शराब के केस में अनुचित लाभ पहुंचाने हेतु पैसा मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुफस्सिल दो सरोज कुमार साह से कराई गई। जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट हुआ कि इन लोगों ने शराब मामले में केस दर्ज नहीं करने हेतु ₹50000 की मांग की थी। इनके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि नोहटा थाना अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा को भी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी सख्ती से लागू है दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
