रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास )। बिक्रमगंज पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय प्रखंड के पंचायत घोसियां खुर्द के सरपंच को पूर्व शराब मामले में किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पंचायत घोसियां खुर्द के सरपंच रेडिया निवासी राधेश्याम सिंह को स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त आरोपी के घर के आस पास से गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि विगत दिन पूर्व वर्तमान सरपंच के घर से 14 लीटर देसी शराब बरामद किया गया था । छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर उक्त स्थल से सरपंच पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने में सफल रहा । लेकिन आखिरकार स्थानीय पुलिस के द्वारा शराब मामले के नामजद अभियुक्त उक्त पंचायत के सरपंच को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
