रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जून 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि पुलिस को रघुनाथपुर गाँव में त्रिभुवन चौहान के दलान के एक कमरे में छुप कर शराब तैयार करने की गुप्त सूचना मिली।जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की गई।जिसमें त्रिभुवन चौहान के दलान से पंद्रह पैकेट ढक्कन प्रति पैकेट 1000 और सुपर स्पीड व्हिस्की, बॉम्बे स्पेशल विस्की और ब्लू लाइम देशी शराब का कुल 258 रैपर सीट बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा शराब बनाने की सामग्री के साथ त्रिभुवन चौहान को गिरफ्तार कर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
