रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलांव गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रंगेहाथों महुआ शराब साथ धंधेबाज व शराबी को किया गिरफ्तार । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के मलांव गांव से गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव निवासी अक्षय लाल सिंह के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है । साथ ही उक्त स्थल से नशे की हालत में उक्त गांव के ही रहने वाले मूल निवासी मुकेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।
