रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : डेहरी : रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेनारी थाना अंतर्गत बाजार में शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कारवाई हेतु थानाध्यक्ष, चेनारी थाना को पुलिस बल के साथ चेनारी बाजार में छापेमारी हेतु भेजा गया। सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान नितेश कुमार, पे०-शिवशंकर शाह, सा०-कवाथ, थाना-दावथ, जिला-रोहतास को संतसिंह चौक शिवानी स्वीट्स गुमटी से कुल-2.34 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
