आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के करूप बाजार से पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को महुआ शराब व देशी माल्टा शराब के साथ गिरफ्तार किया । प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब धंधेबाज करूप बाजार में शराब बेच रहा है । त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई तो शराब धंधेबाज गलु कुमार पिता ददन साह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बताया गया कि शराब धंधेबाज के पास से 22 लीटर महुआ शराब तथा एक लीटर 8 सौ ग्राम देशी माल्टा शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया ।
