रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले में अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को 26 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस अभियान में एक कुर्की जब्ती तथा एक कार जप्त की गई है ।एसपी ने बताया कि शराब से जुड़े मामलों में 7 तथा अन्य आपराधिक मामलों में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 220 वाहनों की जांच की गई जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 10 वाहनों से ₹10000 तथा मास्क पहनकर नहीं चलने वाले 5 लोगों से ₹250 की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
