रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । राजपुर पुलिस ने महुआ पास शराब को किया विनष्टीकरण । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि 900 लीटर महुआ पास शराब को बघेला थाना और राजपुर थाना के बॉर्डर पर काव नदी के किनारे विनष्टीकरण किया गया । मौके पर थाना के पुलिस अधिकारी सहित जवान मौजूद थे ।

