रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसिरता गाँव में पुलिस ने उर्मिला देवी को पाँच लीटर देशी शराब, इक्कीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसी क्षेत्र के मानी गाँव में संजय पासवान के घर से दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि नोखा बाजार से पंडित डोम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब के कारोबारीयों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
