दिनारा : भानस ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के आकोढा गाँव से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।अवर निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि भीम राम पिता लालमुनी राम ग्राम अकोड़ा को 180 एम एल मात्रा में 7 बोतल सुपर स्पेशल विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।
