रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2021 : डालमियानगर : डालमियानगर पुलिस ने शनिवार की देर शाम को मकराइन गांव में छापेमारी कर एक आरोपी पूर्व में उसके घर से अबैध शराब बरामद किया था, उसी समय से आरोपी घर से फरार हो गया था, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि बिहार मधनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, डिहरी डालमियानगर थाना कांड संख्या 567/3021 के आरोपी मकराइन निवासी मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
