संझौली (रोहतास)। थाना संझौली बाजार से पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज लुके छिपे शराब बेचने का काम करता था । पुलिस को उसके घर से छापेमारी में शराब बरामद हुई थी । यह पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था । जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम स्थानीय बाजार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार धंधेबाज संझौली निवासी मुकेश कुमार बताया जाता है ।
