रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । सासाराम के दरिगांव थाना परिसर के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चल रही एक शराब पार्टी पर रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की। एएसपी के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की। जिसमें कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें 18 लोग शराब के नशे में पाए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में पांच मुखिया व एक पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं। छापामारी के दौरान दो पिस्टल व कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

क्या कहते है एoएसoपीo अरविन्द प्रताप सिंह

इस संबंध में एoएसoपीo अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शराब के नशे में पाए जाने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। इसमें कई जनप्रतिनिधि भी हैं। सत्यापन के बाद उनके नामों का खुलासा किया जाएगा।

एसoपीo आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर दिया विस्तृत जाकारी

रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के दरिगाव स्थित एक मकान से शराब का का जश्न मनाते रविवार रात 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी आशीष भारती ने देर रात मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दरिगांव में गुप्त सूचना के आधार पर रविंद्र सिंह के घर पर छापेमारी की गई ।इस दौरान कई लोग शराब पीते मिले। उन्होंने बताया कि सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की। इस दौरान विशेष टीम ने 18 लोगों सहित मकान मालिक रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि सभी लोगों का ब्रेथ एनलाईजर से जांच कराई गई। इस दौरान 18 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चार मुखिया, दो मुखिया पति के अलावा एक पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल है । एसपी ने बताया कि छापेमारी में दो पिस्टल 23 कारतूस व शराब बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दरिगांव के रहने वाले मकान मालिक रविंद्र सिंह, दरिगांव पंचायत के मुखिया राजु पासवान, आलमपुर के रहने वाले राम प्रवेश पासवान, शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले दीनानाथ सिंह, चेनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुखिया पति पारस पासवान, गोविंद पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, पीरो के रहने वाले लालबाबू सिंह, शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले संजय सिंह, बड्डी के रंजीत सिंह, उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान, चेनारी के वैरिया के उमाशंकर सिंह, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के रहने वाले मुखिया पति धर्मेंद्र सिंह, नहौना पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, अमित सिंह, दरिगांव के शिवजी सिंह, शिवमुनी पासवान, मुन्ना सेठ और पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह का नाम शमिल है । एसपी ने बताया कि पुलिस ने 1.25 लीटर देशी शराब भी वहां से बरामद किया है।

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लिया संज्ञान

इस संबंध में रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायतों में मुखिया को पंचायत परामर्श समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में नशे की हालत में पकड़े गए सभी मुखिया को परामर्श समिति से पदच्युत करने के लिए सरकार को लिखा जाएगा। यह काफी गंभीर मामला है। प्रशासन इसको संज्ञान में लेगा। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मुखिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग को लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network