रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । रोहतास पुलिस का पूर्ण शराबबंदी को लागू कराने हेतू विशेष समकालीन अभियान में एक शराब कारखाने का उद्भेदन किया व एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । अवैध शराब निर्माण कारखाने से 50 लीटर स्प्रिट ,15 लीटर देशी शराब 324 बोतल विदेशी शराब ,खाली 9700 ढक्कन व रैपर बरामद किया ।
एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी ।कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गौतम नगर में छापेमारी के दौरान अवैध शराब का निर्माण करने वाले विनोद साह की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान अवैध शराब और इसके निर्माण में उपयोग में आने वाले सामानों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी के अनुसार इस मामले में बिक्रमगंज थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से गैलन में 50 लीटर स्प्रीट, 15 लीटर शराब, 300 से ज्यादा विदेशी शराब की बोतले, खाली शीशी, ढक्कन और रेपर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि भानस ओपी के चिल्हरुआ गांव में शराब का भंडारण की सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी के दौरान संतोष पासवान नामक एक तस्कर को पांच लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में एक एफआईआर संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है।


