आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराएं, शराबबंदी में लापरवाह पुकिसकर्मी नपेंगे। एसपी आशीष भारती ने अपने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के कनीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 14 जनवरी 2022 तक शराबबंदी हेतु विशेष अभियान चलाएं।
इधर फरार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी करें विशेषकर गंभीर मामलों में (हत्या, लूट, डकैती इतियादी मामलो में); गंभीर कांडों में गिरफ्तारी करने के लिए जिला स्तर पर एक कंपनी पुलिस बल अतिरिक्त लगाया गया है।लंबित आपराधिक मामलों के निपटारा में लाये तेजी। प्रति माह प्रतिवेदित कांडों की तुलना में 50% अतिरिक्त कांडों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है।साथ रात्रि गश्ती पर में लाये तेजी । गश्ती की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से भी किया जा रहा है तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
सम्पतिमूलक अपराध पर पूर्ण लगाम लगाए तथा पूर्व के कांडों में उदभेदन कर गिरफ्तारी करे।
शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दिया गया। चुनाव कार्य में लगे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दो सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए स्वयं एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के कोरोना से सुरक्षा करते हुए कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएंगे तथा मास्क चेकिंग अभियान को गंभीरता से चलाएंगे।
