रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2021 : सासाराम : जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जिले में पूरी सख्ती के साथ एवं प्रभावकारी रूप से शराबबंदी लागू करने एवं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने, विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, भूमि विवाद निपटारे आदि को लेकर बैठक की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास श्री आशीष भारती, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर, सहायक आयुक्त, उत्पाद, डीटीओ एवं अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
शराबबंदी को लेकर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवम लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उत्पाद एवम पुलिस की टीम को लगातार अभियान चलाकर सख्त करवाई करने का निर्देश दिया गया। सामाजिक स्तर पर, जीविका दीदियाँ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, विकास मित्रों को भी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। पंचायतो में प्रभातफेरी एवं जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करते हुए रात्रि गश्ती बढ़ाया जाए। मद्य निषेध नीति के अंतर्गत रोहतास जिले के सभी हॉटस्पॉट्स पर लगातार छापेमारी करने का निदेश सभी संबंधित को दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोचस स्थित अन्हेरी में भूमि विवाद संबंधी मामले में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम को शांति व्यवस्था स्थापित रखने का निर्देश दिया। साथ ही, जिलाधिकारी महोदय द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना पर भी चर्चा की गई।अंत में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण से संबंधित आवश्यक निर्देशों को पुनः रेखांकित करते हुए जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से सक्रिय होकर छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया।
