जिलाधिकारी ने बैठक कर आपूर्ति संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से की समीक्षा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : सासाराम। सरकार ने बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों के लिए जून माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एनएफएसए एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत शत प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने का सख्त निर्देश जारी किया है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में आपूर्ति संबंधी विभिन्न विषयों पर संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की तथा कई दिशा निर्देश जारी किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रवीण चंदन ने बताया कि जिन प्रखंडों में खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव एवं वितरण नहीं किया गया है उन सभी प्रखंडों के सहायक गोदाम प्रबंधकों एवं डोर स्टेप डिलीवरी के परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अविलंब खाद्यान्न आपूर्ति के लिए सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं हथालन अभिकर्ता प्रतिमाह ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर उनकी संविदा रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

डीपीआरओ ने बताया कि जिन एसएफसी गोदामों में प्रबंधक पदस्थापित नहीं है उन गोदामों में बगल के सहायक गोदाम प्रबंधक को अतिरिक्त प्रभार देने के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान नई जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति निर्गत करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त 138 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन किरासन आवंटन के संबंध में भी समीक्षा की गई।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ उपभोक्ताओं की संबद्धता समान अनुपात में होनी चाहिए। 100 कार्ड से कम एवं 300 कार्ड से अधिक किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के साथ उपभोक्ताओं की संबद्धता नहीं होनी चाहिए। वहीं डीएम ने जून माह में जिले के 39 जन वितरण प्रणाली विक्रेता के जांच प्रतिवेदन में पाई गई अनियमितता के आलोक में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को लगातार विभागीय मापदंड के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, जांच एवं अनियमितता पाए जाने वाले दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति एवं वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेश कुमार, डीपीआरओ प्रवीण चंदन, सदर एसडीओ मनोज कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network