अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का निरीक्षण करते सिविल सर्जन
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सिविल सर्जन रोहतास डॉ सुधीर कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का निरीक्षण किया । कोरोना के टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर क्षोभ प्रकट करते हुए इसे बढ़ाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई टीप्स दिये । उन्होने कहा कि हर हाल में शत् प्रतिशत टीका करण हो इसके लिए हमें प्रयास करना होगा । जारी सूची में नामित व्यक्तियों से संपर्क कर उनके मन से टीकाकरण के प्रति जो संकोच है उसे दूर करना होगा । टीका लगवाने में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम होने पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । क्योकि कोरोना विभिषका को जितने करीब से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी देखे है उतना नजदीक से कोई नहीं देखा है। पूरे देश में कोरोना का टीका पड़ रहा है। अभी तक कहीं से इसके साईड इफेक्ट का समाचार नहीं आये है। फिर संकोच कैसा । इस टीका से लाभ के सीवा कोई नुकसान नहीं है। सिविल सर्जन ने बताया कि टीका करण के रफ्तार को बढ़ाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक जारी है । उम्मीद है कि बहुत जल्द टीका करण का रफ्तार बढ़ेगा ।
